Weather Today: हरियाणा और पंजाब में पिछले चार दिनों से बेमौसम बारिश का दौर जारी है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से लगातार बारिश लोगों को सता रही है. हरियाणा पंजाब के कई जिलों में जहां बारिश हो रही है. वहीं कई इलाकों में ओले भी गिर रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. कई इलाकों में बादल भी छाए रहेंगे. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोक्ष की वजह से रात को तेज गरज के साथ बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.
तापमान में आई गिरावट
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में करीब 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जो समान्य से 79.05 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में 8 से 12 डिग्री तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई है. हिमाचल के किन्नौर, कुल्लू, लाहौल, सिरमौर और चंबा जिलों में शनिवार को हुई बारिश का असर हरियाणा और पंजाब में भी दिखाई दिया. मौसम विभाग के अनुसार मार्च महीने में करीब 7 पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दी, जिसमें से पांच बेहद सक्रिय रहे. वही मौसम विभाग के अनुसार अब 3-4 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है जिसका असर 6 अप्रैल तक रहने वाला है.
अप्रैल से जून तक पड़ेगी जबरदस्त गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल से जून तक दक्षिणी और उत्तर-पश्चिमी भारत को छोड़कर देश के ज्यादातर राज्यों में जबरदस्त गर्मी पड़ने वाली है. अप्रैल के दूसरे हफ्ते से अधिकांश हिस्सों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाला है.
24 घंटे बाद भी खेतों में पड़े मिले ओले
बारिश के साथ हो रही है ओलावृष्टि से फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है. महेन्द्रगढ़ जिले के कई गांवों में शुक्रवार शाम को ओले गिरे वो शनिवार सुबह तक भी खेतों में पड़े हुए दिखाई दिए. किसानों का कहना है कि अब तक उन्होंने ऐसी ओलावृष्टि पहले कभी नहीं देखी. ओलावृष्टि से गेहूं की फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी है.