Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा उत्तरी जिलों में मानसून की आज भी बनी रहने वाली है. अरबसागर की तरफ से आ रही मानसूनी हवाओं से मानसून के एक्टिव रहने की संभावना है. जिससे उत्तरी जिलों में हवाओं के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं दक्षिणी व पश्चिमी जिलों में बादल छाए रहने के साथ-साथ कुछ हल्की बूंदाबादी होने की संभावना है. इसके अलावा 3 और 4 जुलाई को प्रदेश में बारिश की संक्रियता कम रहने वाली है. मौसम में परिवर्तन होने से उत्तरी जिलों में उत्तरी जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है.
पंजाब में कैसा है मौसम
वहीं बात अगर पंजाब की करें तो राज्य में कई जगह बारिश हो रही है. जिसकी वजह से तापमान में मामूली गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में 4 जुलाई तक कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
5 से 7 जुलाई को फिर होगी अच्छी बारिश
हरियाणा में बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही मानसूनी हवाओं की वजह से 4 जुलाई के बाद मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है. जिससे 5 जुलाई से 7 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट आ सकती है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में पिछले करीब एक हफ्ते से रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है. कुछ जिलों में बारिश का पानी सड़कों पर आने से लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं कई जिलों में उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है.
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 28.71 डिग्री सेल्सियस है.
यह भी पढ़ें: Punjab: आरडीएफ को लेकर पंजाब सरकार खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, CM मान ने कही ये बात