Haryana Weather Today: हरियाणा में अभी बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई जिससे मौसम में ठंडक महसूस की गई. इस बार लगातार हो रही बारिश ने मई में भी अक्टूबर महीने जैसी ठंड का अहसास करवाया है. बरसात ने नौतपा असर खत्म सा ही कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार अब अगले तीन दिनों तक हरियाणा में मौसम खराब रहने वाला है. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने वाली है. 


सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान गरज के साथ-साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहने वाला है. 


हरियाणा में कहां-कहां हुई बारिश
हरियाणा के 6 जिलों में खूब बारिश हुई. जिसमें से गुरुग्राम में 24 घंटे के दौरान 82.0 एमएम बारिश हुई तो वहीं कुरुक्षेत्र में 60 एमएम, अंबाला में 24.5 एमएम, यमुनानगर में 28.5 एमएम, करनाल में 14 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.


अब बढ़ने वाली है गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार अब जून में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. क्योंकि अब आगे बारिश कम होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम पारे में सामान्य से 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि तेज गर्मी से बचने के लिए मौसम विभाग द्वारा पहले गाइड लाइन भी जारी की जा चुकी है. 


नहीं दिखा नौतपा का असर
हरियाणा में 25 मई से शुरू हुए नौतपा का असर नहीं दिख पाया. बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट का दौर जारी रहा. पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो तापमान में 4.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अब प्रदेश में 15 जून से होने वाली धान की रोपाई शुरू होने वाली है. जून में अगर सामान्य से कम बारिश होती है तो इसका असर धान की रोपाई पर पड़ने वाला है.


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर भूपेंद्र हुड्डा की हरियाणा सरकार से मांग- 'केंद्र के सामने...'