Weather Update Today: पंजाब और हरियाणा में मार्च महीने की शुरुआत होते ही मौसम ने करवट ली है. दोनों राज्यों के कई जिलों में बारिश से इस महीने की शुरुआत हुई है. मौसम विभाग ने इसके लिए पहले ही संभावना जताते हुए बताया था कि 28 फरवरी से 3 मार्च तक बीच हरियाणा और पंजाब में बारिश होगी तो वही हिमाचल के कई जिलों में बर्फबारी और बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की संभावना अनुसार ही हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में बारिश के साथ हिमाचल के चार जिलों में बर्फबारी भी देखने को मिली.
हिमाचल में बर्फबारी से लौटा ठंड का दौर
वहीं हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में बारिश तो कई जिलों में तेज हवाएं भी चली. हिमाचल के लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और सिरमौर में बर्फबारी हुई तो वही कई निचले क्षेत्रों में बारिश भी हुई. बारिश और बर्फबारी से एक बार फिर लोगों को ठंड का सितम झेलना पड़ा. इसका असर पंजाब के कई जिलों में भी दिखाई दिया जहां अधिकतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई. गुरदासपुर, नवांशहर, फाजिल्का, पटियाला, कूपरथला, पठानकोट में भी हल्की बूंदाबांदी हुई. पटियाला में 1.8 एमएम बारिश दर्ज की गई.
हरियाणा के कई जिलों में हुई बारिश
हरियाणा के कई जिलों में हुई बारिश से एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखा गया. तेज हवाओं के साथ कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई. गुरुग्राम में 0.8, पंचकूला में 0.5, रोहतक में 0.3, रेवाड़ी और नूंह में 1-1 वही कैथल और झज्जर में 0.1-0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. लेकिन बूंदाबांदी के बावजूद भी कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई रात के तापमान 2.8 की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
फसलों को हुआ नुकसान
पंजाब के कई जिलों में तेज हवाओं की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई. हवाओं का असर पटियाला जिले के कई गावों में ज्यादा देखने को मिला. वही हिमाचल में हो रही बर्फबारी की वजह से अटल टनल को बंद कर दिया गया है. बर्फबारी की वजह से हिमाचल की लगभग 117 सड़कें बंद है.
यह भी पढ़ें: Panchkula News: पंचकुला में ई-टेंडरिंग पॉलिसी के खिलाफ सरपंचों के प्रदर्शन के दौरान पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज