Haryana-Punjab Weather Today: कहीं गर्मी ने कहर ने सताया तो कहीं लू के थपेड़ों ने किया परेशान, शाम होते-होते धूल भरी आंधी से सड़कों पर छाया अंधेरा
Weather Today: हरियाणा और पंजाब में मौसम में कई परिवर्तन देखने को मिले. हरियाणा में तापमान जहां 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. वहीं पंजाब में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया.
Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब के मौसम में लगातार बदलाव जारी है. जहां एक तरफ मंगलवार को हिसार का तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं दूसरी तरफ कई क्षेत्रों में हुई बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया. मंगलवार का दिन हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों में बिल्कुल अलग-अलग रहा, कहीं तेज धूप और लू के थपेड़ों से लोग गर्मी की मार झेलते दिखाई दिए, वहीं कहीं-कहीं बादल छाए रहे और हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. इसके अलावा कई इलाकों में धूल भरी आंधी ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी.
पंजाब में पारा 44 पार
पंजाब के कई जिलों में मंगलवार को गर्मी का कहर देखा गया. दिन के समय चल रही लू लोगों को परेशान कर रही है. मंगलवार को तापमान 44.5 डिग्री तक पहुंच गया. आसमान से बरस रही आग और लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपनाते हुए नजर आए. मौसम विभाग की मानें तो आज से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार है. बुधवार से तीन दिन तक बारिश के तेज आंधी आने की संभावना जताई गई है. जिससे तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा तापमान में गिरावट आ सकती है.
शहरों की सड़कें हुई सूनी
गर्मी सताने की वजह से शहरों में दोपहर के समय सड़कें सूनी दिखाई देने लगी है. दिनभर चलने वाली गर्म हवाओं की वजह से लोग घरों में दुबके रहते है. 25 मई से हरियाणा में नौतपा की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में कई जिलों में हुई हल्की बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है. कई जिलों में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिली. आंधी की वजह से शाम 5 बजे ही अंधेरा छा गया, लोगों को अपने वाहनों की लाइट जलानी पड़ी. आंधी चलने से कई इलाकों में देर रात तक बिजली गुल रही. आंधी से बिजली के पोल और लाइनों को भी नुकसान पहुंचा.
यह भी पढ़ें: Punjab: बरगाड़ी बेअदबी मामले का मुख्य साजिशकर्ता बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार, फ़रीदकोट पुलिस बेंगलुरु रवाना