Haryana Weather Today: हरियाणा में पिछले  काफी दिनों से मानसून ठंडा पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से मौसम शुष्क है. बरसात ना होने की वजह से लोग उमस भरी गर्मी की मार झेलने के लिए मजबूर है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कई इलाकों में आज मौसम फिर करवट लेने वाला है. जिससे प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 


25 दिन से मानसून ब्रेक जारी
मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ हिमालय की तलहटियों की तरफ बने रहने से प्रदेश की मानसून गतिविधियों में कमी आई है. जिससे लगातार 25 दिन से मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है और बारिश नहीं हो रही है. मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब रहने और एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास के हिस्सों में बने रहने की वजह से मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार अब 4 सितंबर के आसपास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में ताजा चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की संभावना जताई जा रही है. जिससे एक बार फिर मानसून की गतिविधियां शुरू हो सकती है.


आज कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बढ़ेगा आगे
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर में मानसून अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. बारिश की गतिविधियों पर रोक लगने से हरियाणा में दिन व रात का तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. लेकिन बीच-बीच में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं रविवार यानि आज सक्रिय हुआ कमजोर पश्चिमी विक्षोभ भी आगे बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 10 दिनों में हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं.


अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: IAS निलंबन मामले में अब सुनील जाखड़ ने बोला हमला, पूछा- 'बिना देखे CM मान ने कैसे किया साइन?'