Punjab-Haryana Weather Today:  हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हो रही बारिश का असर अब हरियाणा और पंजाब पर भी दिखाई देने लगा है. चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में भी बुधवार को हल्की बारिश देखने को मिली. पंजाब मौसम विभाग के अनुसार राज्य में औसत 2.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. हरियाणा के कई जिलों में भी तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. लुधियाना के खन्ना और गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूड़ियां के अलावा हरियाणा के कैथल और जींद में भी कई जगह ओले गिरे. 


तेज आंधी के साथ हुई बारिश
पंजाब के कई जिलों में 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली. तो हरियाणा के अधिकतर जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार आंधी चली. वहीं हरियाणा के सिरसा की बात करें तो वहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तेज आंधी से 500 से ज्यादा पेड़ और 250 से बिजली के खंभे गिर गए. बारिश और तेज आंधी के कारण तापमान 6.5 डिग्री तक कम हो गया. 


मौसम में फिर आया बदलाव
देश के मौसम में निरंतर बदलाव जारी है. कई राज्यों में बारिश हो रही है तो कहीं तेज गर्मी बड़ रही है. वहीं हरियाणा पंजाब के मौसम में बुधवार से एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है. तेज आंधी के साथ दोनों राज्यों के कई जिलों में हुई बारिश से तापमान में थोड़ी राहत को मिली ही है. लेकिन अगले तीन दिनों के बाद गर्मी फिर बढ़ने वाली है. नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से उत्तर और उत्तर पश्चिमी भारत के कई इलाकों के मौसम में बदलाव आया है. 


हरियाणा-पंजाब में कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में तापमान- 20.8 डिग्री सेल्सियस
• अमृतसर में तापमान-18 डिग्री सेल्सियस
• पटियाला में तापमान- 21.6 डिग्री सेल्सियस
• लुधियाना में तापमान- 33 डिग्री सेल्सियस
• अंबाला में तापमान- 21.6 डिग्री सेल्सियस
• हिसार में तापमान- 22.4 डिग्री सेल्सियस
• करनाल में तापमान- 25.6 डिग्री सेल्सियस


यह भी पढ़ें: Watch: पंजाबी सिंगर के गाने पर डांस करता दिखा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई, सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दिया ये रिएक्शन