Haryana Weather Today: हरियाणा में फिर एक्टिव हुआ मानसून, 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, उमस भरी गर्मी से मिलेगा छुटकारा
Weather Today: हरियाणा में फिर मानसून के एक्टिव होने से आज 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अब 22 अगस्त कर बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.
Haryana Weather Today: हरियाणा में मानसून एक बार फिर एक्टिव मोड में आ गया है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं पंचकूला और यमुनानगर के लिए विशेष वॉर्निंग दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार अब प्रदेश के सभी जिलों में 22 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है. आपको बता दें कि अगस्त महीने में मानसून कमजोर दिखाई दिया है. पिछले सात दिनों का आंकड़ा अगर देखा जाए तो सामान्य से भी 72 प्रतिशत बारिश कम हुई है.
इसके अलावा मानसून सीजन कि अगर बात करें तो जून, जुलाई और अगस्त में 18 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई थी. यानि एक बार मानसून के एक्टिव मोड में आने से उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिलने वाला है.
इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर हरियाणा के अंबाला, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला, कैथल और कुरुक्षेत्र जिले में बारिश की संभावना है. इसके दक्षिण पूर्व के पानीपत और सोनीपत जिले के अलावा दक्षिण पश्चिम के जींद जिले में भी बारिश की संभावना है. इन जिलों में 50 एमएम तक बारिश होंने के आसार नजर आ रहे है. इसके साथ ही बादल गरजने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मानसून की बारिश में आई कमी
हरियाणा में 24 घंटे में सिर्फ 4.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है. अगस्त महीने में बारिश सामान्य 65 प्रतिशत से घटकर 61 प्रतिशत पर पहुंच गई है. अगस्त के महीने में 7 दिनों में सिर्फ 9.5 एमएम ही बारिश हुई है. जो सामान्य बारिश से 72 प्रतिशत कम है. वहीं बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट जरूरी आई है. 38 से 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान बारिश से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा गया.
22 अगस्त तक बारिश के आसार
मौसन विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने से हवाओं में बदलाव होने से बारिश के आसार बने है. 22 अगस्त तक अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Nuh Haryana Violence: नूंह हिंसा को लेकर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 60 लोगों पर FIR, अब तक 259 को किया गिरफ्तार