Weather News:  हरियाणा में मौसम में बदलाव के साथ हो रही बारिश अब किसानों के लिए परेशानी बनती जा रही है. हरियाणा के कई जिलों में रविवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. बेमौसम बरसात किसानों के आफत लेकर आई, बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर और महेन्द्रगढ़ जिलों में खासकर इसका प्रभाव देखा गया. फसल बर्बाद होती देख रेवाड़ी में तो एक किसान की हार्ट अटैक से मौत भी हो गई. वही झज्जर में भी एक महिला किसान की हालत बिगड़ गई.  


खेतों में बिछी फसलें
बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओँ की वजह से खेतों में गेहूं की फसल बिछी हुई दिखाई दी. बताया जा रहा है कि झज्जर जिले को छोड़कर बाकि के जिलों में बारिश से गेहूं और सरसों को 15 से 20 फीसदी नुकसान पहुंचा है. वही झज्जर के कृषि विभाग के अनुसार जिले में करीब 60 प्रतिशत फसलों को नुकसान हुआ है. झज्जर जिले के करीब 30 गांव में फसलों को नुकसान पहुंचा है. यहां लगभग 8800 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल के अलावा 5400 एकड़ में खड़ी सरसों की फसल और 450 एकड़ में खडी जौ और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. 


फसल खराब होने पर मुआवजे की मांग
बारिश और ओलावृष्टि की वजह से खराब हुई फसलों को लेकर अब किसानों और विपक्षी पार्टियों ने मुआवजे की मांग की है. झज्जर कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने अपने विधानसभा क्षेत्रों के गांवों का दौरा करते हुए जहां सरकार से मुआवजे की मांग की, वही कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने मुआवजे की मांग की है, उन्होंने कहा कि सरकार को तुरन्त विशेष गिरवावरी करवाकर किसानों को 25 हजार रुपए के हिसाब से मुआवजा दें.


अभी और हो सकती है बारिश
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसार सोमवार और मंगलवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना है. बारिश के साथ चलने वाली तेज हवाओं से की वजह से फसलों को और भी नुकसान पहुंच सकता है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से हरियाणा के मौसम में बदलाव आया है. वही 24 और 25 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है जिससे मौसम प्रभावित होगा और किसानों के लिए चिंता बढ़ा सकता है.


यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala के पिता ने कहा- पंजाब में योगी जैसी सरकार होती तो नहीं मारा जाता मेरा बेटा