Punjab-Haryana Weather Today: हरियाणा-पंजाब में हल्की बारिश से गर्मी से मिली थोड़ी राहत, 25 अप्रैल से फिर तेजी से बढ़ने लगेगा तापमान
Weather Alert: हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में हुई हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. कई इलाकों में ठंडी हवाएं भी चल रही है. तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है.
![Punjab-Haryana Weather Today: हरियाणा-पंजाब में हल्की बारिश से गर्मी से मिली थोड़ी राहत, 25 अप्रैल से फिर तेजी से बढ़ने लगेगा तापमान Weather Update Today 22 april haryana Punjab md forecast rain alert faridabad ambala gurugram amritsar Patiala ludhiana ka mausam Punjab-Haryana Weather Today: हरियाणा-पंजाब में हल्की बारिश से गर्मी से मिली थोड़ी राहत, 25 अप्रैल से फिर तेजी से बढ़ने लगेगा तापमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/18ddc02e4ebb3f43f6a79d7015da2dfa1682126722510449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab-Haryana Weather Today: पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी की मार से हरियाणा और पंजाब में थोड़ी राहत मिली है. हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में हुई बारिश से अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब में मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं हिमाचल में 24 अप्रैल को बूंदाबांदी के आसार बन रहे है. जिसका असर हिमाचल के आसपास के हरियाणा और पंजाब के जिलों में भी दिखाई देगा. वहां की ठंडक से कुछ राहत मिलेगी. इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी.
हरियाणा और पंजाब में कहां कितना तापमान
• दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ की में तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस है.
25 अप्रैल के बाद तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले दो तीन दिन तक हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश के आसार है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई इलाकों में बादल छाए रह सकते है. हरियाणा के उत्तरी और मध्य हिस्सों में इसका प्रभाव ज्यादा दिखाई देने वाला है. वहीं 25 अप्रैल से फिर तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है, यानि फिर से गर्मी सताने वाली है.
राजधानी दिल्ली में कैसा है मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो कई इलाकों में हुई हल्की बारिश की बौछारों ने गर्मी से थोड़ी राहत दी. गुरुवार को तो दिल्ली के महरौली समेत कई इलाकों में ओले भी गिरे थे. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. इसके बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने वाली है.
यह भी पढ़ें: Jalandhar Bypoll: जालंधर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं के हैं नाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)