Haryana weather Today:  हरियाणा में मानसून की बारिश रह-रहकर आ रही है. मौसम विभाग ने अब हरियाणा के 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे में इन जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं आज 2 जिलों में भारी बारिश के आसार है. इसके साथ ही 22 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर बारिश होने के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.


इन 6 जिलों में आज हो सकती है बारिश
अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर के लिए मौसमं विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. इस मानसून में हरियाणा में खूब बारिश होने वाली है. अब तक इस मानसून सीजन में 242.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से करीब 54 फीसदी अधिक है. वहीं जुलाई के आखिरी सप्ताह तक प्रदेश में और अच्छी बारिश के आसार है. सोनीपत जिले में अब तक 117 फीसदी तो रेवाड़ी में 107 फीसदी, पंचकूला में 111 फीसदी, पानीपत में 120 फीसदी, कुरुक्षेत्र में 229 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. 


तापमान में नहीं होगा परिवर्तन
मानसून की बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले 7 दिन तक कोई परिवर्तन नहीं आने वाला है. तापमान अभी 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहने वाला है. शुक्रवार को करनाल व पानीपत में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया. 


कहां कितनी हुई बारिश
प्रदेश में बारिश की बात करें तो शुक्रवार को अलग-अलग जिलों में बारिश की गतिविधियां देखी गई. हिसार में 14.5 एमएम, रोहतक में 14 एमएम, कुरुक्षेत्र में 12 एमएम, अंबाला और सोनीपत में 1.5 एमएम बारिश हुई. वहीं कई जिलों में छिटपुट बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा. 


58 हजार क्यूसेक तक पहुंचा घग्गर नदी का जलस्तर
वहीं प्रदेश में बाढ़ के हालात की बात करें तो सिरसा में अब घग्गर नदी का जलस्तर 58 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया है. सिरसा और फतेहाबाद शहर को बचाने की जद्दोजहद की जा रही है. सिरसा जिले गांव बाजेकां के पास से रंगोई नाला ओवरफ्लो हो गया जिससे नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर पानी जमा हो गया. 


यह भी पढ़ें: Haryana: गृह मंत्री अनिल विज की UT प्रशासक पुरोहित से मुलाकात, पंजाब के लीडर्स की पाकिस्तान के नेताओं से तुलना, जानिए वजह