Haryana Punjab Weather Today: हरियाणा में कहीं बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी, 24 जून से पंजाब के मौसम आएगा बदलाव, आने वाला है मॉनसून
Weather Today: हरियाणा के कई जिलों में जहां बुधवार को हल्की बारिश हुई वहीं गुरुग्राम में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. हरियाणा-पंजाब में 22, 23 जून को मौसम शुष्क रहने वाला है.
![Haryana Punjab Weather Today: हरियाणा में कहीं बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी, 24 जून से पंजाब के मौसम आएगा बदलाव, आने वाला है मॉनसून Weather Update Today 22 june Haryana Punjab imd forecast Heatwave alert chandigarh gurugram karnal amritsar jalandhar ka Mausam Haryana Punjab Weather Today: हरियाणा में कहीं बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी, 24 जून से पंजाब के मौसम आएगा बदलाव, आने वाला है मॉनसून](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/537bd9b6ac9d96e69aecf1cd388d57221687396969090743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा के कई जिलों में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ और बिपरजॉय का असर देखने को मिला. फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ जिले में बारिश हुई. बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान 36.3 से 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 23.0 से 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार जिले के कुछ हिस्सों में तो तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जिसकी वजह से लोग गर्मी परेशान दिखाई दिए.
उमस भरी गर्मी करेगी परेशान
मौसम विभाग के अनुसार आज यानि गुरुवार को भी प्रदेश के उत्तरी व दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना बन रही है. वहीं फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी और रोहतक जिले को छोड़कर मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. फिर आने वाले समय में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने वाली है और उमस भरी गर्मी परेशान करने वाली है. साथ ही मौसम विभाग ने 25 से 29 जून तक बारिश की संभावना भी जताई है. बुधवार को गुरुग्राम शहर में सबसे ज्यादा 33 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इस बार राहत की बात यह रही कि इस बार जून में तापमान एक बार भी 45 डिग्री के पार नहीं गया. आगे भी जून में लू का असर नहीं दिखने वाला है.
पंजाब में 3 दिन तक मौसम रहेगा ड्राई
पंजाब में दो दिन तक मौसम ड्राई रहने वाला है. लेकिन फिर 24 जून के बाद मौसम में बदलाव आएगा, जो लोकल वेदर सिस्टम की वजह से होने वाला है. इसके अलावा 25 से 29 जून तक बारिश के आसार हैं. 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. वहीं पंजाबवासियों को अभी प्री-मॉनसून की बारिश का इंतजार करना पड़ेगा. पंजाब में जुलाई महीने के पहले सप्ताह में मॉनसून पहुंचने की संभावना है.
हरियाणा में कब आएगा मानसून?
हरियाणा में मानसून का योग अब ठीक बनता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून को आगे बढ़ाने वाले कारक सही दिशा में है. जिसकी वजह से तय समय में ही मानसून आने की संभावना है. हरियाणा में 30 जून को मानसून आने की संभावना जताई गई है. मौसम वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार 30 जून हरियाणा में मानसून की एंट्री हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित बोले- 'मैं राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल नहीं करूंगा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)