Haryana Punjab Weather Today: वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने बढ़ाई परेशानी, हरियाणा-पंजाब के इन जिलों में IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
Weather Today: हरियाणा-पंजाब के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बार-बार बारिश की संभावना बन रही है. अभी हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है.
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब के मौसम में लगातार बदलाव जारी है. पिछले कई दोनों से बेमौसमी बारिश ने फिर ठंडक कर दी है. पंजाब में भी कई इलाकों में कही तेज तो कही हल्की बारिश हो रही है. मंगलवार को भी हरियाणा के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. बताया जा रहा है कि सिर्फ भिवानी, फतेहाबाद और हिसार जिलों को छोड़कर ज्यादातर जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की पकड़ अब हरियाणा-पंजाब में कम होगी तो अन्य राज्यों में बढ़ने वाली है.
पश्चिमी विक्षोभ से फिर आएगा परिवर्तन
मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ कल शाम से उत्तर भारत की तरफ रूख कर रहा है, जिसकी वजह से 26 मार्च तक हरियाणा में आंधी-बारीश के साथ ओलावृष्टि की संभावना बनी रही रहेगी. फिर उसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना जताई जा रही है.
पंजाब के इन जिलों में हो सकती है बारिश
पंजाब के लुधियाना, संगरूर, मोहाली, पटियाला, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब के अलावा हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में हल्की बारिश और संभावना है तो वही कई जगह ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है. वही बाकि के जिलों में मौसम साफ रहेगा तो कही बादल छाए रह सकते है.
हरियाणा के इन जिलों में बारिश की संभावना
हरियाणा के फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पलवल, पंचकूला हल्की बारिश की संभावना बन रही है, तो कही-कही बारिश के ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसके अलावा महेन्द्रगढ़, दादरी, भिवानी, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, जींद, कैथल में हल्के बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. दोपहर बाद कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार परिश्चमी विक्षोभ की वजह से मौसम में सारा परिवर्तन आया है. वही 24 और 25 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है. जिससे बारिश की संभावना बन सकती है.
यह भी पढ़ें: Haryana: स्पीकर के सामने अपनी बात कहते भावुक हुए कांग्रेस MLA, बोले- 'मुस्लिमों को अपनी हिफाजत...'