Haryana Weather Today:हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है. इस बार अक्टूबर में रात में दिसबंर जैसै हालात दिखाई देने लगे है. कुछ जिलों को छोड़क बाकि के जिलों में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं दिन के तापमान में 4.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो अब आगे भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं आज भी अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर बूंदाबादी भी देखने को मिल सकती है.


प्रदेश में अब तक सिर्फ 3.2 MM बारिश
मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में 23 अक्टूबर तक आंशिक रूप से बदलाव देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि इसी महीने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 15 से 17 अक्टूबर के दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली थी. प्रदेश में 1 से 20 अक्टूबर तक सिर्फ 3.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जो कि सामान्य से 49 प्रतिशत कम है. वहीं प्रदेश के 10 जिले ऐसे है जिसमें अभी तक बारिश नहीं है. यानि यहां बारिश की 100 प्रतिशत कमी है. कुल मिलाकर आधा हरियाणा अक्टूबर में सूखा पड़ा है. जिससे सरसों की बिजाई में देरी होने की संभावना है.


कैसा है प्रदेश में वायु प्रदूषण
वहीं प्रदेश में वायु प्रदूषण के स्तर की अगर बात करें तो इसमें काफी सुधार आया है. प्रदेश के कुछ शहरों को छोड़ दें तो अन्य शहरों में AQI 200 से कम है. धारूहेड़ा का 205 AQI है. इसके अलावा बहादुरगढ़ का AQI 282 है. फरीदाबाद का AQI 266 है. बल्लभगढ़ का AQI 313 है. गुरुग्राम सेक्टर 51 AQI 316 है. 


अभी कहां कितना है तापमान 
• चंडीगढ़ में अभी 16.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 18.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 19.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 11.5 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


यह भी पढ़ेंं: Gurugram: गुरुग्राम में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई सीईटी ग्रुप-डी की परीक्षा, शनिवार को भी होंगे एग्जाम