Punjab-Haryana Weather Today: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो गया है. दोपहर में जहां तेज धूप लोगों को सता रही थी. शाम होते-होते कई जिलों में हुई हल्की बारिश की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर आई. वही हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही अब फिर से गर्मी ने तेवर दिखाए. शनिवार को तापमान 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया. हरियाणा के भिवानी और हिसार की अगर बात करें तो यहां तापमान 36 डिग्री से ऊपर चला गया.


यमुनानगर में तेज हवाओं से टूटे पेड़
हरियाणा के यमुनानगर में तेज हवाओँ के साथ बारिश हुई. तेज हवाओँ की वजह से बागवानी को काफी नुकसान पहुंचा, पेड़ों पर लगे कच्चे फल काफी मात्रा में झड़ गए. हवाओं की वजह से कई पेड़ भी टूट गए. यहां मौसम विभाग ने आगे मौसम शुष्क व साफ रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. वही रोहतक जिले में शनिवार साढ़े 6 बजे से बारिश शुरू हो गई थी, हालांकि यहां तेज बारिश नहीं हुई लेकिन तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, अधिकतम तापमान जहां 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.


गर्मी फिर दिखाएगी तेवर
हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही अब फिर से गर्मी अपने तेवर दिखाने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार अब अगले हफ्ते से तापमान में बढ़ोतरी होने से 3 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में कई शहरों का तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है. पाकिस्तान की तरफ से आने वाली तेज हवाओँ से गर्मी का असर बढ़ने वाला है. अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गर्म हवाएं परेशान कर सकती है तो मई के पहले हफ्ते में लू चलने का अनुमान जताया गया है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कांग्रेस आलाकमान ने फिर कर दिया खेल! जानिए क्या है पूरा मामला