Haryana weather Today:  हरियाणा में मानसून एक बार फिर कुछ एक्टिव मोड में आ गया है. मौसम विभाग ने हरियाणा के 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश में 24 घंटे में कुल 1.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. अगस्त महीने में मानसून उतना एक्टिव नहीं है जितना जून और जुलाई के महीने में था. अगस्त में मानसून की बारिश पर ब्रेक सा लगा दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, सामान्य तौर पर अगस्त महीने में 108 एमएम तक बारिश होती है.


लेकिन अभी इस महीने 1 से 22 अगस्त तक सिर्फ 40.8 एमएम ही बारिश हो पाई है. यानि अभी सामान्य बारिश के लिए भी 62 एमएम बारिश की आवश्यकता है. 


इन 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी
हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र चार जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. पूरे मानसून सीजन की अगर बात करें तो अब तक 358.6 बारिश हुई है. लेकिन अभी भी 78 प्रतिशत बारिश का कोटा बाकी है. वहीं मानसून सीजन में हरियाणा में 460 एमएम बारिश होती है. अगस्त में बारिश कम होने से बिजली की खपत बढ़ गई है. 22 अगस्त तक प्रदेश में बिजली की डिमांड 30.13 करोड़ यूनिट तक पहुंची है.


अगस्त में उमस कर रही लोगों को परेशान
अगस्त महीने में कम बारिश की वजह से उमस लोगों को खासा परेशान कर रही है. इसके अलावा तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है. जो सामान्य तौर पर 2.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं सिरसा की रात भी काफी गर्म रही. यहां का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. कई जिलों में रात में हवा भी नहीं चल रही है जिससे तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.


अब आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अब अगस्त महीने में बारिश कम होने की वजह से गर्मी बढ़ने वाली है. तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है. हरियाणा में अगस्त के महीने में 15 से 20 दिनों तक बारिश होती है लेकिन इस बार बारिश कम हुई है.


यह भी पढ़ें:Panchkula News: पंचकूला में बम का गोला मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची एंटी बम स्क्वायड, सेना करेगी डिफ्यूज