Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में लोगों को भयंकर गर्मी के कहर से गुजरना पड़ रहा है. दोनों ही राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. हरियाणा के जींद के पांडु पिडारा, हिसार के बालसमंद और सिरसा का अधिकतम तापमान सोमवार को 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. समान्य तापमान में से 3.3 डिग्री सेल्सियस तो औसत न्यूनतम तापमान में 2.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. बात अगर पंजाब की करें तो सोमवार को पटियाला का तापमान सोमवार को 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, पंजाब के सामान्य तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. 


23 मई से पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार, 23 मई से मौसम में एक बार फिर बदलाव आने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा और पंजाब में अगले 2 दिन तक बादल छाए रहने के साथ, तेज हवा चलेगी और हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 26 और 29 मई को 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे. जिसकी वजह से बारिश संबंधी गतिविधियां 31 मई तक दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने 23 से 26 मई तक हरियाणा में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा खासतौर पर एडवाइजरी भी जारी की गई है. 


पंजाब में ओरेंज अलर्ट किया जारी
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से वैसे तो 23 मई से मौसम में परिवर्तन आना वाले है. 24 मई पश्चिमी विक्षोभ का असर पंजाब में ज्यादा दिखने वाली है. इसके लिए मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब में 24 मई को तेज बारिश की संभावना है. साथ ही 50 से 70 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चल सकती है. 


बनी हीट वेव की स्थिति
सोमवार को हरियाणा के कई शहरों का तापमान जहां 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया. वही प्रदेश में हीट वेव की स्थिति बनी रही. 


यह भी पढ़ें: Punjab: बैठक के बाद रेवेन्यू अफसरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला टाला, इस बात की चेतावनी दी