Haryana & Punjab Weather Today:पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक आज से हरियाणा और पंजाब में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है. इसके अलावा 27 अक्टूबर तक हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम में इस बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव होना है. प्रदेश के कई जिलों में इसका आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा. 


कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 18 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 18.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 17.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 12.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 17 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 17.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 25 डिग्री सेल्सियस तापमान है. 


पंजाब में कैसा रहेगा मौसम
पंजाब में अगले चार-पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. 


ठंड की वजह से हरियाणा के स्कूलों का बदलेगा समय 
ठंड की वजह से अब हरियाणा के स्कूलों के समय में बदलाव होने वाला है. नवंबर महीना शुरू होने के साथ ही सर्दी बढ़ने लगती है. जिसको देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन होगा. स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक होगा. डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में पहील शिफ्ट का समय सुबह 7 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 12 बजकर 40 मिनट से 5 बजकर 15 मिनट तक रहने वाला है.  


मौसम बदलने के साथ बीमारियों की एंट्री
मौसम बदलने के साथ ही बिमारियों की भी एंट्री हो गई है. सर्दी, जुकाम, बुखार, मलेरिया, वायरल के मरीजों की संख्या बढने लगी है. गले में इंफेक्शन के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: पंजाब में अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद, तीन गिरफ्तार