(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab-Haryana Weather Today: तेज हवाओं और बारिश ने मौसम का बदला मिजाज, मंडियों में भीगे गेहूं, पोल टूटने से बिजली गुल
हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं ने एक बार मौसम में परिवर्तन ला दिया है. हरियाणा के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ चली तेज हवाओं से कई पेड़ उखड़ गए तो बिजली के खंभे भी गिर गए.
Punjab-Haryana Weather Today: हरियाणा-पंजाब के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां पिछले दिनों हो रही गर्मी से बारिश ने राहत दी है. वहीं दोनों राज्यों के कई हिस्सों में तापमान बढ़ता दिखाई दिया. इसके अलावा कई जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी आई है. मौसम विभाग ने आज कई जगह हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद दोनों राज्यों में मौसम शुष्क रहने वाला है.
फिर बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, 27 या 28 अप्रैल से एक बार फिर दोनों राज्यों में तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. अप्रैल माह के अंतिम के दिनों में लू चलने की कोई संभावना नहीं है. इसे अलावा मई माह के शुरूआती 10 दिनों तक भी हरियाणा और पंजाब में लू चलने की कोई संभावना नहीं है. प्री मानसून बारिश और तेज हवाओं की वजह से गर्मी का सितम अभी दिखाई नहीं दे रहा है. जो अक्सर अप्रैल माह में देखा जाता है. साल 2023 में प्री मानसून का सीजन हरियाणा और पंजाब में सबसे ज्यादा बारिश वाला साबित हो रहा है. मार्च में भी इस बार अच्छी बारिश हुई थी. यहां तक तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल तक खराब हो गई थी.
तेज हवाओं से टूटे पोल, बिजली गुल
रोहतक जिले में बारिश और तेज रफ्तार के साथ चलती हवाओं ने सड़क किनारे खड़े कई पेड़ों को धराशायी की कर दिया. यहीं नहीं कई बिजली के खंभे भी उखड़कर नीचे गिर गए. जिसकी वजह से करीब 40 गांवों की बिजली गुल रही. यहां 29 अप्रैल तक बूंदाबांदी के आसान बने हुए है. बादल भी हवा के साथ आते जाते दिखाई देंगे.
मंडियों में भीगा गेहूं
हरियाणा में मौसम की बदले मिजाज की वजह से कई जगह तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी की वजह से मंडियों में रखा हुआ गेहूं भीग गया. कई मंडियों में खुले आसमान के नीचे गेहूं रखा हुआ था वो भीग गया.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Arrested: डिब्रूगढ़ जेल पहुंचा अमृतपाल सिंह, सामने आई पहली तस्वीर, 9 साथी पहले से हैं वहीं कैद