Haryana weather Today: मानसून एक बार फिर हरियाणा में एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बुधवार को हुई बारिश के बाद प्रदेश के तापमान में काफी कमी देखी गई. हरियाणा के कई जिलों का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जो सामान्य तापमान से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा. इसके अलावा न्यूनतम तापमान की अगर बात करें तो वो 24.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. 


इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ के अलावा अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, जींद, करनाल, और कुरुक्षेत्र जिले शामिल है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में कम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों पर हावी है. इसके अलावा मॉनसून ट्रफ अभी वर्तमान में अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है. अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है.


अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस है. 
• हिसार में अभी तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस है.


प्रदेश में बिजली की बढ़ी डिमांड
मानसून के इस सीजन में जून और जुलाई के महीने में अच्छी बारिश हुई. प्रदेश में बारिश का 78 प्रतिशत कोटा हो गया. लेकिन अगस्त महीने में बारिश कम होने की वजह से प्रदेश में बिजली की खपत बढ़ गई.  


यह भी पढ़ें: Chandrayaan-3 Landing: चंद्रयान-3 की मून पर सफल लैंडिंग के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- 'वाह! मजा आ गया...'