Punjab Weather Today: पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा एक्टिव, झमाझम बरसेंगे बादल, कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड
Haryana Weather Update: पंजाब में बारिश एक बार फिर दस्तक देने वाली है. जिससे ठंड बढ़ने के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ने वाला है. इसके साथ ही हवा में मौजूद धुल के कण भी साफ हो जाएंगे.
Punjab Weather Today: पंजाब में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 25 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. जिसके असर से पंजाब के कई इलाकों में 27 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान अगर बारिश हुई तो दिन और रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. इसके साथ ही कोहरा के कहर भी बढ़ सकता है. पंजाब के कई इलाकों में कोहरा अभी भी पड़ रहा है लेकिन बारिश के बाद कोहरा और ज्यादा घना हो सकता है.
बारिश से कम हो सकता है प्रदूषण
पंजाब में पिछले काफी दिनों से तो बारिश नहीं हो रही है. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में दिन और रात के तापमान में 3.2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखने को मिल रही है. वहीं अब मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है. वहीं बारिश होने के वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के स्तर में कमी आ सकती है. बारिश की वजह से हवा में मौजूद प्रदूषण के कण साफ हो जाएंगे.
4 शहरों की हवा अभी भी है खराब
पंजाब के चार शहरों की हवा में अभी भी कोई सुधार नहीं दे रहा है. बठिंडा की अगर बात करें तो यहां AQI 350 पर पहुंच गया तो वहीं पटियाला में AQI 254, लुधियाना में AQI 287, खन्ना और जालंधर में AQI 210 दर्ज किया गया. इसके अलावा अमृतसर का AQI 188 और मंडी गोबिंदगढ़ का AQI 155 दर्ज किया गया.
पराली जलाने के मामलों में आई कमी
वहीं अब हरियाणा के बाद पंजाब में भी पराली जलाने के मामलों में तमी दर्ज की गई है. बुधवार को प्रदेश में पराली जलाने के जहां 512 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं गुरुवार को पराली जलाने के मामलों की संख्या घटकर 205 हो गई. इससे पहले सोमवार को पराली जलाने के 600 और मंगलवार को 513 मामले सामने आए थे.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब के राज्यपाल को अब अवैध बताए गए विधेयकों पर देनी होगी मंजूरी, सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात