Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम ने फिर ली करवट, 7 जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Weather Update Today: हरियाणा में मानसून एक बार फिर एक्टिव मोड में आ गया है. लगातार 2-3 दिन से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई. आज 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Haryana Weather Today: हरियाणा के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मानसून फिर एक्टिव मोड में आ गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें अंबाला, पंचकूला, करनाल, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र के अलावा 2 और शामिल है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में जमकर बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा सिरसा, जींद और हिसार में मौसम विभाग ने बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है.
29 अगस्त तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने हरियाणा में 29 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई है. जिससे प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. 1 अगस्त से अब तक प्रदेश में 51.8 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं पूरे मानसून सीजन की अगर बात करें तो प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक 369.6 मिमी बारिश हो चुकी है. जो कि सामान्य से 16 प्रतिशत ज्यादा है.
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 25.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 31.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 27.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 28 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 27.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 27.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 26.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
हरियाणा में डेंगू के डंक ने सताया
मौसम के परिवर्तन के साथ ही हरियाणा में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. 4 जिलों में डेंगू से हालत खराब बताए जा रहे है. रेवाड़ी, रोहतक, यमुनानगर और गुरुग्राम में डेंगू से हालात खराब है. दो दिन पहले तक प्रदेश में 27,706 लोगों के नमूने लिए जा चुके थे. जिसमें में से 772 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी जिलों में डेंगू को लेकर डेली मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जहां-जहां भी पानी खड़ा हुआ है वहां कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana Monsoon Session: आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, पहले ही दिन हंगामे के आसार