Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. लोगों का मानसून का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. शुरूआती दौर में सुस्त दिखाई दे रहे मानसून ने अब लंबी छलांग लगाई है. शनिवार को मानसून हरियाणा के यमुनानगर,पंचकूला और कालका में दस्तक दे दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब 48 घंटे के अंदर मानसून हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब को कवर कर लेगा, यानि की रविवार से बारिश का दौर शुरू होने वाला है. 


हरियाणा में मानसून की तारीख तय
मौसम विभाग के अनुसार 27 जून तक हरियाणा में मानसून की एंट्री हो जाएगी. 2021 में 30 जून, 2020 में 13 जुलाई, 2019 में 5 जुलाई, 2018 में 28 जून को हरियाणा में मानसून की एंट्री हुई थी. आपको बता दें कि इस बार केरल में मानसून की एंट्री 8 जून को हुई है. 


अगले 5 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हरियाणा में अगले पांच दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिन बारिश हो सकती है. उत्तरी हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और करनाल जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. इसमें से 26 औऱ 27 जून को कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार है. 


पारा 43 डिग्री पार
हरियाणा में लोग गर्मी और उमस से परेशान है. शनिवार को झज्जर जिले का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं बात करें हिसार जिले की तो हिसार में तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 40.3 डिग्री सेल्सियस, सिरसा में 43.6 डिग्री सेल्सियस, जींद में 40.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. हरियाणा के कई शहरों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया.


बिपरजॉय तूफान पहले ही ले चुका है विदाई
आपको बता दें कि हरियाणा में 2 दिन एक्टिव रहने के बाद बिपरजॉय तूफान ने विदाई ले ली. बिपरजॉय तूफान की वजह से आधे हरियाणा में बारिश और तेज हवाओं का दौर देखा गया. इस दौरान चले वाली हवाओं की स्पीड 60 किलोमीटर दर्ज की गई. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: अधिकारियों के रोड टैक्स को माफ करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पास, NHAI ने दिया ये हवाला