Haryana-Punjab Weather Today: नौतपा के पहले दिन नहीं लगेगी गर्मी! पंजाब में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें हरियाणा में कैसा रहने वाला है आज का मौसम
Weather Today: हरियाणा-पंजाब में गर्मी भी थोड़ी राहत मिली है. बुधवार को भी कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं आज से हरियाणा में नौतपा की भी शुरूआत हो रही है.
Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में बुधवार को फिर बारिश ने दस्तक दी. जिसके वजह से तापमान में कई जिलों 5 से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. हरियाणा के कई जिलों में बुधवार सुबह-सुबह बारिश हुई और ओले भी गिरे. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी भी चली. जिससे कई जिलों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. जिसकी वजह से कई घंटों तक बिजली भी बाधित रही.
नौतपा आज से होगा शुरू
मौसम विभाग की माने तो हरियाणा में आज फिर कई जगह बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है. इसके अलावा आज से नौतपा की भी शुरूआत भी हो रही है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में देखने को मिल सकता है. पिछले 2 दिन से कई इलाकों में भीषण गर्मी और लू की जगह काली घटाएं छाई है. बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम का सुहावना बना दिया है.
आज बारिश की गतिविधियों में हो सकती है बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान पर निचले क्षोभमंडलीय स्तर पर बने कम दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ के पंजाब के ऊपर से गुजरने से आज गुरुवार को मौसम की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 26 और 29 मई को भी नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले है जिसकी वजह से हरियाणा में मई के अंत तक प्री मानसून की गतिविधियां नजर आ सकती है. हरियाणा के करनाल, अंबाला, यमुनानगर,महेंद्रगढ़, भिवानी, रोहतक, कैथल, जींद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, पानीपत, कुरुक्षेत्र जिलों में बुधवार को तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखी गई.
पंजाब में 28 मई तक गर्मी से राहत
चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में 28 मई तक गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. हवाओं का चक्रवात सिस्टम पाकिस्तान और पंजाब के पास बना है. जिस वजह से बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.