Weather Today in Haryana & Punjab: हरियाणा- पंजाब में बार-बार करवट ले रहा है मौसम, तेज हवाओँ के साथ बारिश दे सकती है दस्तक
Weather Alert Today: हरियाणा और पंजाब के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है. तापमान में बढ़ोतरी जारी है. वही 28 फरवरी से 3 मार्च तक बारिश की संभावना जताई जा रही है.
Haryana & Punjab Weather Alert: पंजाब और हरियाणा में आज से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी की वजह से 28 फरवरी से 3 मार्च तक तेज हवाओँ के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तरी हरियाणा के साथ-साथ पंजाब के कुछ जिलों में 1 और 2 मार्च को हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार 25 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है.
28 फरवरी से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. ये पश्चिमी विक्षोभ जहां 27 फरवरी तक एक्टिव रहने वाला है वही 28 फरवरी से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमालयी क्षेत्रों में 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच देखने को मिल सकता है.
हरियाणा-पंजाब के शहरों में आज का तापमान
• हरियाणा- पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज 12.07 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
• अंबाला में आज 14.4 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
• हिसार में आज 13.4 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
• करनाल में आज 14.6 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
• अमृतसर में आज 14.00 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
• पटियाला में आज 13.04 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
• लुधियाना में आज 27.02 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
अन्य राज्यों में क्या है मौसम के हालात
देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम इन दिनों खूब करवट बदल रहा है. कही बर्फबारी और बारिश हो रही है तो कही फरवरी महीने में ही गर्मी का सितम शुरू हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान के अनुसार इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी हुई तो गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक पूर्वी भारत के अलावा उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के हिस्सों में तापमान औसत से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने वाला है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पंजाब- हरियाणा के शहरों में क्या है आज पेट्रोल-डीजल का रेट, जानिए कितने में होगी टंकी फुल