Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा में जहां 25 मई से नौतपा की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन बरसात की वजह से नौतपा का असर नहीं दिखाई दिया. हरियाणा-पंजाब में लगातार 2 दिन से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है. पहली बार मई में सावन जैसा नजारा दिखाई दिया. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश के साथ 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली. पड़ोसी राज्य हिमाचल में बर्फबारी हुई तो हरियाणा-पंजाब में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. 


आगे मौसम में क्या होगा बदलाव?
मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले पांच दिनों तक तापमान में बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में मौसम विभाग ने 29 मई तक बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पंजाब के कुछ राज्यों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 26 से 29 मई तक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने वाला है जिससे उत्तरी मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा में मई महीने में बारिश की गतिविधियां देखी जा रही है. अगले 2 दिन और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है. 


आज कहां कितना है तापमान
• हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में आज तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में आज तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में आज तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में आज तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में आज तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में आज तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस है.


मई महीने में 5 पश्चिमी विक्षोभ हुए एक्टिव
इस बार मई महीने में 5 पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया है. इनके असर से बीच-बीच में बारिश का दौर चलता रहा है. झुलसा देने वाली गर्मी का सामना सिर्फ एक हफ्ते तक करना पड़ा. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जून के प्रथम सप्ताह तक प्री मानसून की संभावना भी बन रही है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सीएम भगवंत मान का चरणजीत सिंह चन्नी को चैलेंज, कहा- '31 मई दोपहर 2 बजे तक जानकारी दें वरना...'