Haryana Weather Today: हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए कब और होगी बारिश, इन शहरों में AQI स्तर 200 पार
Weather Update Today: हरियाणा में सुबह और शाम के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. जिससे लोगों को ठंड महसूस हो रही है. वहीं कई शहरों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है.
Haryana Weather Today: हरियाणा में एक बार मौसम का मिजाज बदलने वाला है. फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. हालांकि ये पश्चिमी विक्षोक्ष कमजोर रहने वाला है. जिसकी वजह से 28 और 29 अक्टूबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने वाले है. इससे रात के तापमान पर खास असर पड़ने वाला है. प्रदेश में पहले से ही सुबह और रात में हल्की ठंड महसूस की जा रही है. इससे ठंड थोड़ी और बढ़ने वाली है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजब से मैदानी इलाको में ठंड बढ़ी है.
गेहूं की बिजाई हुई शुरू
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों हालात कुछ ऐसे ही रहने वाले है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में गेहूं की बिजाई में तेजी आने की संभावना है. प्रदेश में 25 अक्टूबर से गेहूं की बिजाई शुरू हो चुकी है. बिजाई का काम नवंबर से लेकर दिसंबर तक जारी रहने वाले है.
नवंबर में और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार नवंबर में ठंड और बढ़ने वाली है. पहले सप्ताह से ही ठंड बढ़ने की संभावना है. अभी रात के तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. नवंबर महीने में दोपहर के तापमान में भी धीरे-धीरे तापमान में कमी होती जाएगी.
हरियाणा में बढ़ रहा है प्रदूषण का स्तर
हरियाणा के कुछ शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ शहरों में तो AQI 200 को पार कर गया है. इस समय बहादुरगढ़ के AQI 272 है तो वही फरीदाबाद सेक्टर 11 का AQI 339 है, इसके अलावा बल्लभगढ़ का AQI 228, धारुहेड़ा का AQI 205, गुरुग्राम का AQI 227, कुरुक्षेत्र का AQI 222, मानेसर का AQI 238 पहुंच गया है दिल्ली के बाद हरियाणा की हवा में भी प्रदूषण का जहर घुलता जा रहा है. बारिश नहीं हुई तो प्रदूषण का स्तर और बढ़ता जाएगा.