Weather Today: हरियाणा-पंजाब में फिर करवट लेगा मौसम, तेज आंधी के साथ बारिश के आसार, 3 मई तक IMD ने जारी किया अलर्ट
हरियाणा पंजाब के मौसम में एक बार फिर परिवर्तन आने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिर बारिश के आसार बन रहे है. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. हरियाणा में जहां गर्मी अपने उफान की ओर बढ़ती जा रही है. वही बुधवार को पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर और दसूहा में हल्की बारिश हुई. लेकिन अब 29 अप्रैल को हरियाणा में एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है, जिससे 3 मई तक हरियाणा और पंजाब के मौसम में बदलाव आने वाला है. हिमाचल के कई जिलों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दिया.
3 मई तक हरियाणा में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जहां हरियाणा में 27 व 28 अप्रैल को बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इसके अलावा 29 अप्रैल से एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3 मई तक हरियाणा के कई जिलों में हवाएं चलेगी. बादल गरजने के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
पंजाब के मौसम में होगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार 28 से 30 अप्रैल तक पंजाब में कई जिलों में आंधी-बारिश के आसार हैं. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है.पिछले 10 साल के रिकॉर्ड की अगर बात करें तो पंजाब के कई शहरों में अप्रैल का आखिरी सप्ताह हमेशा भयंकर गर्मी वाला रहा है, लेकिन इस बार ये 10 साल का रिकॉर्ड बदला है और अप्रैल का आखिरी सप्ताह भी राहत भरा रहा है. अगले 5 दिन बारिश के चलते अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहने वाला है.
पंजाब-हरियाणा में जिलों में कितना है तापमान
• दोनों की राजधानी चंडीगढ़ में आज तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस है.
यह भी पढ़ें: World's Largest Gita: इस शख्स ने कैसेट रिबन पर लिख डाली दुनिया की सबसे लंबी गीता! 905 घंटे में पूरा किया सपना