Haryana Weather Today: हरियाणा में मानसून की बारिश से फिलहाल कोई निजात मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 16 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के अलावा पंजाब और राजस्थान में भी मानसून दोबारा एक्टिव हो गया है. जिसकी वजह से बुधवार को झमाझम बारिश का दौर देखा गया. कही हल्की बारिश तो कही मध्यम और तेज बारिश हुई.
इन 16 जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश की संभावना की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, गुड़गाांव, नूंह, पलवल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, फरीदाबाद, रोहतक और सोनीपत जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. जबकि 200 मिलीमीटर से कम बारिश वाली जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जींद, फतेहाबाद, हिसार व सिरसा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक मौसम का मिजाज यही रहने वाला है.
2 से 3 अगस्त से शुरू होगा मानसून का अगला दौर
जुलाई के बाद अगस्त माह की अगर बात करें तो मानसून का अगला दौर दो से तीन अगस्त के बीच दिखाई देने वाला है.
नदियों का बढ़ा जलस्तर
प्रदेश में बह रही मारकंडा और बेगना नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिससे अंबाला-रुड़की नेशनल हाईवे-344 पर भी पानी आ गया. वहीं पहले से बाढ़ग्रस्त 5 गांवों में भी पानी पहुंच गया.
बाढ़ वाले इलाकों में बीमारियों का बढ़ा खतरा
इसके अलावा प्रदेश में बाढ़ वाले इलाकों में बीमारियां तेजी से बढ़ रही है. अभी तक कई जगहों पर जलजमाव हो रखा है इस वजह से बीमारियां लगातार लोगों को घेर रही है. कई जिलों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं आई फ्लू के मरीजों की संख्या 3 हजार से ज्यादा हो गई है.