Haryana-Punjab Weather Today:  हरियाणा-पंजाब में बारिश से तापमान में करीब 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. पंजाब में 1 मार्च से 26 मई तक करीब 111.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. जो सामान्य के मुकाबले 116 फीसदी अधिक है. वहीं हरियाणा की अगर बात करें तो 1 से 26 मई तक 26 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 71% ज्यादा है. शुक्रवार को पंजाब में 3.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 3.3 मिलीमीटर. बारिश हुई है. 


31 मई तक रहेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार अभी 31 मई तक गर्मी से राहत रहने वाली है. कई जिलों में अभी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि बार-बार पश्चिमी विक्षोभ आने से बारिश एकसाथ होने के बजाय थोड़े-थोड़े समय बाद हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट आ रही है. मई महीने में करीब 40 दिन पारा 40 डिग्री के पार गया. इसके अलावा 40 डिग्री के नीचे रहा है. नौतपा के बजाय तापमान सामान्य तापमान से नीचे चला गया. लगातार मौसम में बदलाव आ रहा है,  जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है.


पंजाब में कमजोर रहेगा मानसून
इस बार पंजाब में मानसून कमजोर रहने वाला है. मौसम विभाग की माने तो इस बार जून से सितंबर तक सामान्य से कम बारिश होने वाली है. जून माह के आखिरी सप्ताह में मानसून पंजाब में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग चंडीगढ़ का कहना है कि जून के महीने में भी सामान्य से कम ही बारिश रहने की संभावना है. जिससे पारा सामान्य से ज्यादा रहने वाला है. यानि जून महीने में लोगों को गर्मी परेशान करने वाली है. पंजाब में शुक्रवार को एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई.


पंजाब के समराला का तापमान शुक्रवार को सबसे अधिक रहा. समराला का तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना का 32.9, अमृतसर का 33.8, पटियाला का 34.8 दर्ज किया गया. इसके अलावा सबसे अधिक बारिश गुरदासपुर में 23.3 एमएम दर्ज की गई. 


यह भी पढ़ें: PSEB 10th Result 2023: पंजाब में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों को बोलबाला,जानें रिजल्ट की 10 बड़ी बातें