Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम फिर लेगा करवट, 2 दिन तक बारिश देगी दस्तक, गिरेगा पारा
Weather Update Today: मौसम विभाग ने एक बार फिर हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. अगर पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने करवट ली और बारिश होती है, तो किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
![Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम फिर लेगा करवट, 2 दिन तक बारिश देगी दस्तक, गिरेगा पारा Weather Update Today 27 october Haryana imd forecast Rain alert Chandigarh Hisar Yamuna Nagar ka Mausam Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम फिर लेगा करवट, 2 दिन तक बारिश देगी दस्तक, गिरेगा पारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/ed6c6781ccbf553c6bf93791835bb06e1698380795564743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Weather Today: हरियाणा का मौसम लगातार करवट लेता दिखाई दे रहा है. एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आने वाला है. इस बार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोक्ष एक्टिव होगा, जिससे प्रदेश में दो दिन हल्की बूंदा-बांदी और अधिकतर जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 अक्टूबर को बारिश हो सकती है. इसके साथ ही जिन जिलों में बारिश नहीं होगी, वहां बादल छाए रह सकते हैं. अगर एक बार बारिश की एंट्री होती है, तो किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
न्यूनतम तापमान में आएगी कमी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगर बारिश होती है तो इससे न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है. फिलहाल न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. वहीं तेज बरसात होने की उम्मीद तो कम है, लेकिन अगर तेज बरसात होगी तो अधिकतम तापमान में भी गिरावट आना लाजमी है. किसान अब सरसों और गेहूं की बिजाई मौसम को देखकर ही करने वाले हैं. बात करें तो गुरुवार के तापमान की तो प्रदेश में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा रही है.
अभी कहां कितना है तापमान
• इस समय प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में तापमान 19 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी 18.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 20 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल अभी 18.5 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• गुरुग्राम में अभी 24 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• यमुनानगर में अभी 24 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
इस बार जून में हुई थी मानसून की एंट्री
इस बार प्रदेश में मानसून की एंट्री 26 जून को हो गई थी. वहीं सितंबर तक मानसून का असर दिखाई दिया. जून से 26 सितंबर तक की बात करें तो कुल 455.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. वहीं 16 जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई इसके अलावा 6 जिलों में मानसून रूठा रहा.
यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा, तीन पिस्टल और 31 कारतूस बरामद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)