Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में गुरुवार को हुई हल्की बूंदाबादी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अप्रैल के जाते-जाते पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक ने एक बार फिर मौसम में परिवर्तन ला दिया. मौसम विभाग के अनुसार तीन मई तक हरियाणा में बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं 30 अप्रैल से उत्तरी हवाओं के चलने की उम्मीद है. पंजाब के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश से तापमान में 3.1 डिग्री की गिरावट आई है.
हरियाणा में बारिश की संभावना
नए पश्चिमी विक्षोभ ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हिसार, पानीपत और रोहतक के अलावा कई जिलों में गुरुवार शाम को हल्की बारिश हुई, बाकि कई हिस्सों में बादल छाए रहे. बुधरात रात से एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अभी प्रदेश में बारिश की संभावना बनी रहेगी. इसके बाद 30 अप्रैल को, 2 मई को और 4 मई को एक के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 1 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बादल गरजने के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चलेगी. साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना बन रही है.
पंजाब में 1 मई के लिए येलो अलर्ट जारी
पंजाब में पहले 30 अप्रैल तक अलर्ट जारी किया था, लेकिन अब मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर को देखते हुए 1 मई तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में तेज बादल गरजने के साथ-साथ हवाएं चलेंगी और हल्की बूंदाबादी से मध्यम बारिश तक हो सकती है. जिससे तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं बात अगर गुरुवार की करें तो बठिंडा में 37.4 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. गुरदासपुर में सबसे ज्यादा 5.0 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई.
यह भी पढ़ें: Punjab News: SDM को धमकी देने वाले कांग्रेस विधायक पर दर्ज हुई FIR, नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP को घेरा