Haryana Weather Today: आज फिर मॉनसून दिखाएगा असर, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
Weather Today: हरियाणा में आज फिर मानसून का असर दिखने वाला है. मौसम विभाग ने लगभग सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
![Haryana Weather Today: आज फिर मॉनसून दिखाएगा असर, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल Weather Update Today 28 july Haryana imd forecast Rain alert Ambala, Kurukshetra, Karnal,Kaithal ka Mausam Haryana Weather Today: आज फिर मॉनसून दिखाएगा असर, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/c2e1d7d1c380f41ab9a3b9fbc25718911690513632666743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Weather Today: हरियाणा में मानसून की बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग ने आज फिर बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में भारी बारिश की संभावना है. बाकि सभी जिलों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश वाले चार जिलों में 200 मिलीमीटर से ज्यादा पानी गिर सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 1 जुलाई से 27 जुलाई तक 205.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जो सामान्य बारिश से 58 प्रतिशत ज्यादा है. लेकिन अब बारिश से राहत मिलने वाली है. घग्गर और यमुना नदी का जलस्तर कम होने लगा है. आपको बता दें कि यमुना नदी से लगते 6 जिलों में फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी है. खेतों में 2 फीट से ज्यादा रेत जमा हो गई है, जिसको लेकर सरकार की तरफ से रिपोर्ट मांगी गई है. सरकार खेतों में जमा रेत बेचने का अधिकार किसानों को दे सकती है इसको लेकर विचार किया जा रहा है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि जिन किसानों की बारिश-बाढ़ से 100 प्रतिशत फसल खराब हुई है उन्हें 15 हजार एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.
पिछले 24 घंटे में 17 जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 17 जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार औसतन 5.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. फरीदाबाद जिले में सबसे ज्यादा 54.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं हिसार जिले में 28 मिलीमीटर, पलवल जिले में 22 मिलीमीटर तक बारिश हुई है. वहीं बारिश की वजह से कई शहरों में सड़कों पर 2 फीट तक पानी जमा हो गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)