(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana & Punjab Weather Today: चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में जारी है बारिश, आज इन जिलों में बरसात के साथ चलेगी तेज हवाएं
Weather Update Today: राजधानी चंडीगढ़ से लेकर हरियाणा, पंजाब में बारिश का दौर जारी है. आज हरियाण और पंजाब के कई जिलों में बारिश की संभावना है. बारिश से चंडीगढ़ प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है.
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में भी झमाझम बारिश हुई. लेकिन अभी हरियाणा के सभी जिलों में बारिश शुरू नहीं हुई है. मंगलवार को पंचकूला, गुरुग्राम, रोहतक, महेन्द्रगढ़ जिले में अच्छी बरसात हुई बाकि जिलों में हल्की बूंदाबादी हुई. वहीं बात पंजाब की करें तो मानसून ने लगभग पूरे पंजाब को कवर कर लिया है. पंजाब के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई तो कई जिलों में हल्की बूंदाबादी देखी गई.
पंजाब में कहां कितनी हुई बारिश
राजधानी चंडीगढ़ में 4.4 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं पंजाब के जिलों की बात करें तो फतेहगढ़ साहिब में 3.2 मिलीमीटर, , फतेहगढ़ साहिब में 3.2 मिलीमीटर, रोपड़ और एसबीएस नगर में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश की वजह से तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार यानि आज तेज हवाएं चलने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वही गुरुवार और शुक्रवार को पंजाब के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है और तेज हवाएं भी चल सकती है. जुलाई माह के पहले सप्ताह में आने वाले मानसून की एंट्री 5 दिन पहले हो चुकी है.
हरियाणा में कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में आज बुधवार को और कल गुरुवार को हरियाणा के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना बन रही है. जिससे आने वाले दिनों में करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला में बारिश हो सकती है. वहीं दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, रोहतक, पलवल, सोनीपत और पानीपत में आज बारिश की संभावना है. वहीं 29 जून को सिर्फ बादल छाए रहेंगे. बारिश की संभावना कम है. वहीं 30 जून को फिर बारिश की संभावना है.
चंडीगढ़ में बारिश से धूल गया प्रदूषण
मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में मंगलवार को सुबह 8:30 बजे से लेकर 5:30 बजे के बीच 4.4 एमएम बारिश दर्ज की गई. सोमवार और मंगवार को हुई बारिश का असर वायु गुणवत्ता पर भी दिखाई दिया. बारिश ने प्रदूषण को भी धो डाला. चंडीगढ़ में आसमान इतना साफ हुआ कि 70 किलोमीटर दूर कसौली की पहाड़ियां वहां से नजर आने लगी.
यह भी पढ़ेंं: Punjab Teachers Salary: पंजाब सरकार का टीचर्स के लिए बड़ा ऐलान, वेतन में कई गुना की बढ़ोतरी, छुट्टियों में भी मिलेगी तनख्वाह