Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में लगातार तीन-चार दिन से बारिश का दौर बना हुआ है. दोनों राज्यों के अलग-अलग जिलों में रह-रहकर बारिश हो रही है. कई जगह तेज रफ्तार से हवाएं चल रही है तो कहीं-कहीं बादल छाए हुए है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अलावा आंधी व तेज हवाएं चलने की वजह से कई इलाकों में बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए है. इन इलाकों में बिजली के खंभे गिरे है उन इलाकों कई घंटों तक बिजली कटी रही. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.  


आज कहां कितना है तापमान
• हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज 24.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में आज 26 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में आज 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में आज 32.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में आज 23.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में आज 26.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में आज 20.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


चंडीगढ़ में 30 जून के बाद मानसून देगा दस्तक
चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार इस बार चंडीगढ़ में मानसून 30 जून के बाद दस्तक दे सकता है. इस साल सामान्य बारिश होने का अनुमान है. पिछले कुछ दिनों में शहर के मौसम में बदलाव आया है. पश्चिमी विक्षोभ के वजह से बदलाव आया है. मौसम विभाग की ओर से कुछ इलाकों में बारिश का अनुमान जताया गया था. लेकिन ऐसा ना होकर पूरे दिन धूप निकली रही.  


पंजाब में कमजोर रहेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार पंजाब में मानसून कमजोर रहने वाला है. इस बार मानसून के सीजन में जून से सितंबर के बीच सामान्य़ से कम बारिश होने का अनुमान जताया गया है. जून माह में अंतिम हफ्ते में मानसून पंजाब में दस्तक दे सकता है. लेकिन बारिश सामान्य से कम होने की वजह से  पारा सामान्य या फिर इससे ज्यादा ही रहेगा. यानि जून में लोगों को गर्मी परेशान करने वाली है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Fire News: भिवानी के चरखी दादरी के वर्कशॉप में लगी आग, तीन गाड़ियों समेत लाखों की मशीनें नष्ट