Punjab-Haryana Weather Today: उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में एक के बाद एक एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में एक बार फिर परिवर्तन आया है. दोपहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, तो रात के तापमान बढ़ोतरी हुई है. हरियाणा और पंजाब में इस बार अप्रैल में पारा 4-5 दिन ही 40 डिग्री को पार कर पाया है बाकि दिनों में ये 40 डिग्री से भी नीचे ही रहा है. इस वजह से अप्रैल में पड़ने वाली भयंकर गर्मी से इस बार राहत रही है.  


अप्रैल 2022 में 44.6 पहुंच गया था पारा
बात अगर पिछले साल की यानि 2022 की करें तो अप्रैल महीने में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री पर पहुंच गया था. गर्मी ने खूब हाल बेहाल किया था. लेकिन इस बार तो मई महीने के पहले सप्ताह में भी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है. बारिश और आंधी की संभावना से तापमान में गिरावट बरकरार रह सकती है. मौसम विभाग की माने तो 10 मई तक गर्म लू परेशान नहीं करेगी.  


कल से एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव 
मौसम विभाग की माने तो कल यानि 30 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है जिससे हरियाणा-पंजाब के मैदानी इलाकों में 1 से 4 मई तक 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ हल्की बारिश के आसार है. वहीं कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.   


मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के होने वाले परिवर्तन को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मई महीने में पहले सप्ताह में तापमान औसत से 5.0 से 7.0 डिग्री सेल्सियस कम रहने तथा सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार दूसरे सप्ताह में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. 


यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 125 गिरफ्तार, 7 पिस्टल समेत कई सामान बरामद