Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब के अलावा राजधानी चंडीगढ़ में भी मानसून की बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं चंडीगढ़ में आज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही पंचकूला और मोहाली में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के हरियाणा के कई इलाकों में आज आज फिर आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.  


पंजाब में आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 29 से 31 जुलाई तक मानसून की सक्रियता घटने वाली है. इसके बाद एक अगस्त से मानसून फिर सक्रिय हो सकता है. हालांकि 29 और 30 जुलाई को भी कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. 


पंजाब-हरियाणा में कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है.


हरियाणा-पंजाब में कहां कितनी हुई बारिश
पंजाब में शुक्रवार को मोगा, संगरूर, बरनाला समेत 8 जिलों में भारी बारिश हुई. बारिश की वजह से तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. अधिकतम तापमान 29 से 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. वहीं बात अगर हरियाणा की करें तो यहां 9.6 मिलीमीटर बारिश हुई. 1 जुलाई से 28 जुलाई तक हरियाणा में 214.9 मिमी बारिश हो चुकी है. हरियाणा के 7 जिलों में अभी तक बहुत ज्यादा, और 11 जिलों में ज्यादा और तीन जिलों में समान्य और एक जिले में कम बारिश हुई है. 


आई फ्लू का बढ़ा खतरा
हरियाणा और चंडीगढ़ में आई फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके अलावा कई इलाकों में जलभराव की वजह से अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. 


यह भी पढ़ें: Haryana: सीएम मनोहर लाल खट्टर की बड़ी घोषणा, पानी के बकाया बिलों पर नहीं देना होगा जुर्माना और ब्याज