Haryana Punjab Weather Today: हरियाणा में जारी है बारिश का दौर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पंजाब में अभी करना पड़ेगा इंतजार
Weather Today: मौसम विभाग ने आज हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं पंजाब में 30 जून तक मध्यम बारिश की संभावना है. हरियाणा के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Haryana Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में मौसम अलग-अलग बना हुआ है. एक तरफ जहां हरियाणा में बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह से तापमान में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. वहीं दूसरी तरफ पंजाब में अब भी 37 डिग्री सेल्सियस वाली गर्मी पड़ रही है. मानसून की बारिश के लिए यहां अभी 2 दिन और इंतजार करने पड़ेगा. मौसम विभाग ने 30 जून तक पंजाब में मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं 5 दिन तक राज्य में तेज हवाएं चल सकती है.
हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज 29 जून को भारी बारिश का अनुमान जताया है. IMD के अनुसार अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं होने वाली है. आज दक्षिण-पूर्व हरियाणा और पश्चिम व दक्षिण-पश्चिम हरियाणा के जिलों में बादल के गरजने के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, सोनीपत और पानीपत जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दक्षिण-पश्चिम जिलों जींद, चरखी दादरी, हिसार, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद भारी बारिश की संभावना है. यानि आज पूरे हरियाणा में बारिश की गतिविधियां जारी रहने वाली है. 16 जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं 30 से 1 जुलाई को उत्तर हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है.
सुपर रफ्तार में है मानसून
मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय तूफान की वजह से इस साल मानसून सुपर रफ्तार में है. आज मानसून देश के अधिकतर हिस्सों को कवर कर लेगा. कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है. उत्तर-पूर्वी मप्र के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बना है जो मानसून को रफ्तार देने वाला है.
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस है.
यह भी पढ़ें: Punjab: अकाली दल नेता दलजीत चीमा का AAP पर हमला, UCC के समर्थन को बताया दोहरी मानसिकता