Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में फिर दस्तक दे सकती है बारिश, 14 साल बाद मार्च रहा सबसे ठंडा
IMD Alert: हरियाणा पंजाब में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. आज रात से मौसम में परिवर्तन आ सकता है, 1 अप्रैल तक बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
Weather Update Today: हरियाणा-पंजाब के मौसम में निरंतर बदलाव जारी है. बताया जा रहा है कि 14 साल बाद मार्च का महीना औसत से 5 डिग्री ठंडा रहा. दोपहर में गर्मी होने के साथ-साथ सुबह शाम मौसम में ठंडक महसूस हो रही है. दोनों प्रदेशों में जहां कई जिलों में जमकर बारिश हुई वही कहीं-कहीं ओले भी गिरे. अभी भी बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग के अनुसार अब बुधवार रात से मौसम फिर करवट लेने वाला है. अब अप्रैल तक बारिश के साथ बादल गरजने और तेज हवाएं चलने के आसार दिखाई दे रहे है.
इस बार मार्च में भी रही ठंड
इस बार मार्च में दिन का तापमान 31 डिग्री भी पार नहीं कर पाया. 14 साल बाद ऐसा हुआ कि मार्च महीने में ठंड महसूस की गई. मार्च महीने में करीब 14 दिन ऐसे रहे जब दिन का तापमान 26 डिग्री से ऊपर नहीं जा पाया. पश्चिमी विक्षोक्ष की दस्तक के बाद मौसम बदलता ही चला गया. लगातार हुई बारिश और सर्द हवाओं की वजह से मार्च में भी भी सर्दी का अहसास करवाया.
उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार अफगानिस्तान और इसके आसपास के इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव दिखाई दे रहा है, इस पश्चिमी विक्षोभ का उत्तर भारत की ओर बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है. अगर ये पश्चिमी विक्षोभ आता है तो मौसम में एक बार फिर परिवर्तन आने की संभावना है. इसकी वजह से पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य कई राज्यों में बारिश के साथ ओले गिर सकते है. वही दिल्ली एनसीआर के इलाको में 30 और 31 मार्च को बादल छाए रहने की संभावना है.
फसलों का हुआ नुकसान
पंजाब और हरियाणा में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की वजह से खेतों में खड़ी फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से किसान चिंता में है. दोनों राज्यों के कई जिलों में गेहूं की फसल खेतों में बिछी हुई दिखाई दी.
यह भी पढ़ें: Gurugram Crime: उधार लिए पैसे न लौटाने पर सहकर्मी को बनाया बंधक, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार