Weather Update Today:  हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो रही बेमौसमी बारिश का दौर अभी थमा नहीं है. कई जिलों में बादल छाए रहे तो कही हल्की बूंदाबादी हुई लेकिन रविवार शाम को उत्तर-पश्चिमी हवाओं से मौसम साफ हो गया है. वही पंजाब के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मालवा क्षेत्र के लगभग 15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है.


पंजाब के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पंजाब के जिन 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उसमें बरनाला, मानसा, संगरूर, मालेरकोटला, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, मोगा, बठिंडा और लुधियाना शामिल है. इन जिलों में मंगलवार को बारिश होने की संभावना जताई है. वही 5 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा. वही पंजाब के बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं रविवार को मौसम साफ रहने से किसानों ने राहत की सांस ली. तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. 


देश के कई राज्यों जारी है बारिश का सिलसिला
वही आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में लगभग 5 दिनों से बारिश का दौर जारी है. कई राज्यों में ओलावृष्टि भी हुई है. जिसकी वजह से अप्रैल के महीने में भी हल्की ठंड का अहसास हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अभी हरियाणा, पंजाब में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं अगले 2 से 3 दिनों के दौरान तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने 3 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी भागों में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है.


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा में गरजे पूर्व सीएम हुड्डा, बीजेपी पर साधा निशाना, किसानों के मुद्दे पर कही ये बात