Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में बारिश का येलो अलर्ट, झमाझम होगी बारिश, जानिए इस महीने कैसा रहेगा मौसम
Weather Today: हरियाणा और पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया गया है. दोनों ही प्रदेशों में बारिश होने वाली है. कहीं हल्की तो कही ज्यादा बारिश होने वाली है. जिससे उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिलने वाला है.
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में मानसून की बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बादल गरजने के साथ-साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है. वहीं पूरे अगस्त की अगर बात की जाए तो पूरे देश में ही मासिक वर्षा स्तर सामान्य से कम रहने की संभावना है. यानि प्रदेश में फिर मौसम परिवर्तनशीलता वाला बना रहने वाला है.
पंजाब में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पंजाब में बुधवार से 5 दिन का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. इसके अनुसार पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं चार से छह अगस्त तक पंजाब के अधिकतर जिलों में तेज बादल गरजने के साथ भारी बारिश की भी संभावना है.
हरियाणा के 2 जिलों को छोड़कर बाकि जिलों में येलो अलर्ट
हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर, करनाल और पंचकूला में कई जगहों पर हल्की बारिश देखी गई. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान झज्जर में 38.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा आज यानि 3 अगस्त से सिरसा और फेतहाबाद जिले को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
देशभर में अगस्त में होगी बरसात
मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन की दूसरी छमाही के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है. पूर्व मध्य भारत, हिमालय और उससे सटे उपविभागों के अधिकांश हिस्सों अच्छी बारिश के आसार है. वहीं प्रायद्वीप में सामान्य से कम बारिश की संभावना है.
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 28.31 डिग्री सेल्सियस है.
यह भी पढ़ें: Nuh Violence Highlights: नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ी