Haryana Weather Today: इस बार हरियाणा में मई महीने में एक के बाद एक करके छह पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए. जिसका असर ये हुआ कि 25 मई से शुरू हुआ नौतपा भी इस बार बिना तपे भी खत्म हो गया. 2 जून को नौतपा का आखिरी दिन था, लेकिन इस दिन भी तापमान सामान्य से कम रहा. मई महीने में करीब 22 दिन मौसम ठंडा रहा. वहीं 8 से 16 मई तक गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए. लगभग 21 सालों के बाद मई महीने में ऐसा मौसम देखा गया है.   


7 जून तक फिर बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अब रविवार से एक और पश्चिमी विक्षोक्ष एक्टिव होने वाला है जिससे 7 जून तक बारिश की संभावना बनी रहने वाली है. मई महीने की अगर बात करें तो लगभग 11 दिन तक बारिश और बादलवाही की गतिविधियां बनी रही. जिससे तापमान में काफी गिरावट आई. यहीं नहीं इन 11 दिनों में नौतपा के भी 9 दिन शामिल है. यानि इस बार पश्चिमी विक्षोक्ष ने नौतपा को भावी नहीं होने दिया. मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार तक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने वाला है. इससे कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी. 


दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी
शुक्रवार को हरियाणा के कई हिस्सों में मौसम साफ रहा तो शाम के बाद बादल छा गए. वहीं मौसम साफ रहने की वजह से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.


4 जून से एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार 4 जून से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिसकी वजह से अरब सागर पर बने अत्याधिक कम दबाव के क्षेत्र से नमी मिलने रहने से ये काफी असरदार रहने वाला है. इसके प्रभाव से 4 से 7 जून तक हरियाणा में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. इसका ज्यादा असर हरियाणा के पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में दिखने वाला है.


यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 4 IAS समेत 34 पीसीएस अफसरों के तबादले, पढ़ें पूरी लिस्ट