Haryana Weather Update: हरियाणा में मानसून पिछले काफी दिनों से स्थिर है. जहां जून और खासकर जुलाई में प्रदेश में मानसून खूब मेहरबान रहा. वहीं अगस्त महीने में मानसून ठंड पड़ गया. अगस्त महीने में बारिश का इंतजार करते-करते लोग की आंखे सूख गई लेकिन बारिश नहीं हुई.  बरसात नहीं होने की वजह से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे है. खासकर उन जिलों में जहां मानसून के एक्टिव रहने पर बारिश सामान्य से भी कम हुई उन जिलों के गर्मी से ज्यादा परेशान है. शनिवार को भी प्रदेश में मौसम साफ बना रहा. 


फिर करवट लेगा मौसम
वैसे तो हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर में मानसून अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, अब मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से एक बार फिर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. इसकी वजह से प्रदेश में 10 दिनों के अंदर कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.  


चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र होगा विकसित
मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है. जिससे  चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास के हिस्सों में बना हुआ है जिससे मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैल गया है. इससे अब 3 सिंतबर से उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक ताजा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो सकता है. जिसकी वजह से करीब 48 घंटे के अंदर कम दवाब का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. 


अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 30.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 31.5 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 28.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 33 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 28.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 29.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 29 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में BJP को टक्कर देने की तैयारी में AAP, इस खास रणनीति के तहत अब होगी केजरीवाल की एंट्री