Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम बार-बार करवट ले रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में जहां हल्की बारिश हो रही है तो वहीं कई इलाकों में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है. मानसून अब कमजोर स्थिति में दिखाई दे रहा है. जिसके वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. अब कुछ दिनों तक मानसून एक्टिव मोड में नहीं आने वाला. मौसम विभाग के अनुसार अब हरियाणा में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. वहीं अगर प्रदेश में बारिश की अगर बात करें तो हिसार, फतेहाबाद और जींद को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है.
3 सितंबर से हो सकता है मौसम में बदलाव
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर चक्रवात सक्रिय होगा, जिससे मानसूनी गतिविधियों फिर से शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में 3 सितंबर को बादल छाएं रहने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी है. मानसून टर्फ रेखा के सामान्य स्थिति में पहुंचने से मैदानी राज्यों में नमी आनी शुरू हो जाएगी. जिससे 5 से 7 सितंबर के दौरान मानसून की गतिविधियां बनी रहने वाली है. लेकिन अभी फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने से फिर से उत्तरी पश्चिमी उष्ण आर्द्र हवाएं चलने वाली है. तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से आमजन को उमस भरी गर्मी सताने वाली है.
अंतिम चरण में मानसून
मौसम विभाग के अनुसार मानसून अब हरियाणा के अलावा, एनसीआर और दिल्ली में मानसून अंतिम चरण में पहुंच गया. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से कुछ जगहों पर हल्की बारिश की गतिविधियां हो सकती है. मानसून टर्फ रेखा उत्तर में हिमालय के तराई क्षेत्र में है जिससे मानसून गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. इससे हरियाणा में दिन और रात का तापमान धीरे-धीरे ऊपर जा रहा है.