Haryana & Punjab Weather Today: देश में इस बार बारिश का नया पैटर्न देखने को मिला है. कहीं एक दिन में पूरे महीने की बारिश एक साथ हो गई है तो कहीं 5 दिन में सिर्फ 10 मिमी बारिश हुई. शनिवार को हरियाणा और पंजाब में फिर बारिश हुई. मानसून की हल्की और मध्यम बारिश की जगह अब ज्यादा भारी बारिश के दिन बढ़ रहे हैं. वहीं देश का 30 प्रतिशत हिस्सा अभी तक अच्छी बारिश का इंतजार कर रहा है. इस बार गुजरात-राजस्थान में तो अच्छी बारिश हुई है लेकिन उत्तरप्रदेश और बिहार में कम. 


2 से 4 अगस्त तक हरियाणा में होगी अच्छी बारिश
हरियाणा-पंजाब में अभी दो दिन तक बारिश ज्यादा तेज नहीं होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार फिर 1 अगस्त से मानसून फिर से पूरी तरह सक्रिय होगा जिससे 2 से 4 अगस्त तक अच्छी बारिश की संभावना है. वहीं इस बार हरियाणा के साथ हिमाचल-उत्तराखंड में हुई बारिश से यमुनानगर, करनाल, कैथल, अंबाला, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, पंचकूला, में भारी नुकसान हो चुका है.


पंजाब में 4 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पंजाब में शनिवार से 4 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज यानि रविवार के अलावा सोमवार और मंगलवार को भी पंजाब के कई जिलों में बारिश की संभावना है. जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.


जीटी बेल्ट के जिलों में अच्छी बारिश
हरियाणा में इस बार मानसून का सीजन काफी अच्छा रहा है. 29 जुलाई तक हरियाणा में 310 एमएम बारिश दर्ज की गई. जो सामान्य से करीब 59 फीसदी अधिक है. हरियाणा में जीटी रोड बेल्ट के जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली रही है. बारिश की वजह से हुए जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करनाल जिले के तरावड़ी के पखाना गांव में बारिश की वजह से हुई फिसलन से 2 बच्चे तालाब में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें: