Haryana Weather Today: हरियाणा के 15 जिलों में झमाझम हो रही बारिश, झज्जर में सबसे ज्यादा 760% बरसात, अब आगे ऐसा रहेगा मौसम
Weather Today: हरियाणा में मानसून जमकर बरसा रहा है. 15 जिलों में जमकर बारिश हो रही है. सबसे ज्यादा बारिश झज्जर जिले में तो सबसे कम बारिश फतेहाबाद जिले में हुई है.
Haryana Weather Today: हरियाणा में मानसून की बारिश का दौर जारी है. 15 जिलों में जमकर बारिश हो रही है. वहीं सात जिलों में थोड़ी बहुत बारिश हुई है. 23 से 29 जून तक की बात करें तो हरियाणा में सामान्य से 180 प्रतिशत बारिश अधिक हुई है. वहीं अगर पूरे जून महीने की बात करें तो 44 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई है और अभी मानसून बाकी है. सावन में होने वाली बारिश का तो लोगों को इंतजार है.
झज्जर में हुई 760 प्रतिशत ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अकेले झज्जर जिले की बात करें तो यहां 7 दिनों में 760 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है जो कि हरियाणा में सबसे ज्यादा है. वहीं जहां सबसे कम बारिश हुई है वो फतेहाबाद जिला है. यहां समान्य से 72 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 5 जिले सूखे बारिश के बिना सूखे पड़े है तो 5 जिलों में जमकर बारिश हुई है. वहीं पूरे प्रदेश की अगर बात करें तो 7 दिनों में 17. 5 एमएम सामान्य बारिश के मुकाबले 180 प्रतिशत बरसात ज्यादा हुई है.
25 जून को मानसून की हुई थी एंट्री
हरियाणा में मानसून ने 25 जून को दस्तक दे दी थी. कुछ जिलों को छोड़कर अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश हुई है. जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में कम बारिश हुई है. फतेहाबाद में 2.4 एमएम, जींद में 61 प्रतिशत और हिसार में 50 प्रतिशत कम बारिश हुई है. झज्जर और सोनीपत जिलों में खूब बारिश हुई है. झज्जर में 104.1 एमएम तो सोनीपत में 125.2 एमएम बारिश हुई है.
अब आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अब हरियाणा में 2 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. वातावरण में नमी की मात्रा की अधिकता होने से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता अगले 3 दिनों में बढ़ने वाली है. आज और कल उत्तरी जिलों में हवा के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा तापमान में गिरावट बरकरार रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: Punjab: समान नागरिक संहिता के विरोध में उतरी SGPC, धामी बोले- ‘संस्कृति और पहचान हो जाएगी खत्म’