(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch:चंडीगढ़ में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, पंजाब के 11 जिलों में अलर्ट, बरसात और ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी
Chandigarh Punjab Weather Today: चंडीगढ़ और पंजाब में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. चंडीगढ़ में आज सुबह 3 बजे ही बारिश शुरु हो गई थी. इसके साथ ही पंजाब के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
Punjab Weather Today: चंडीगढ़ और पंजाब में मौसम ने फिर करवट ली है. चंडीगढ़ में आज सुबह 3 बजे बारिश शुरू हो गई थी. शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम विभाग ने आज चंडीगढ़ में पूरे दिन बादल गरजने के साथ और बीच-बीच में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है. बारिश की वजह से शहर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव देखा गया है.
#WATCH पंजाब: चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ तेज़ बारिश हुई। pic.twitter.com/jV6JiQp61N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023 [/tw]
पंजाब के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी मालवा क्षेत्र को छोड़कर पूरे पंजाब में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं पंजाब के कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जो येलो अलर्ट जारी किया है उसके अनुसार प्रदेश के गुरदासपुर, मोहाली, पटियाला, पठानकोट, रोपड़, जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना, संगरूर, अमृतसर में आज रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है.
बारिश की वजह से और बढ़ेगी सर्दी
चंडीगढ़ और पंजाब में बारिश की वजह से अब तापमान में और गिरावट आने वाली है. जिसकी वजह से ठंड और बढ़ने वाली है. इसके साथ ही चंडीगढ़ और पंजाब के कई बारिश के बाद धुंध का प्रकोप भी देखने को मिलेगा. चंडीगढ़ में बारिश के बाद 3 डिग्री सेल्सियस तक कमी आने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अधिकतर शहरों के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी. जो अभी सामान्यता 10 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा अब बारिश से प्रदूषण में भी और गिरावट की संभावना है. बारिश से AQI में भी सुधार होगा.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin