Haryana Weather Today: हरियाणा में फिर एक्टिव होगा मानसून, झमाझम बारिश दिलाएगी उमस भरी गर्मी से राहत
Weather Update Today: हरियाणा में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने वाला है. जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. फिलहाल अभी उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है.
Haryana Weather Today: हरियाणा में जून-जुलाई के महीने में मानसून के एक्टिव रहने से खूब बारिश हुई. लेकिन अगस्त के महीने में मानसून सुस्त पड़ गया. जून-जुलाई में बारिश से जहां लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला था. वहीं अगस्त के महीने में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बहुत सताया है. लेकिन अब मौसम विभाग ने मानसून के फिर से एक्टिव होने की संभावना जताई है.
मानसूनी गतिविधियां फिर होगी शुरू
मौसम विशेषज्ञों की माने तो आने वाले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी पर चक्रवात सक्रिय होने वाला है जिससे एक बार फिर मानसून की गतिविधियां शुरू होंगी. वैसे मानसून अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है.
अभी कहां कितना है तापमान?
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 33 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस है.
हरियाणा में कहां कितनी हुई बारिश
इस मानसून के सीजन की अगर बात करें तो हरियाणा के 22 जिलों में से 8 जिलों में बारिश आंकड़ा सामान्य से कुछ ज्यादा है. इसके अलावा 7 जिले ऐसे भी जहां सामान्य से भी कम बारिश हुई है.हिसार जिला तो सूखे का सामना कर रहा है. हिसार में पूरे मानसून सीजन में सिर्फ 124.7 एमएम बारिश हुई जो सामान्य बारिश से 48 प्रतिशत कम है. इसके अलावा फतेहाबाद में 34 प्रतिशत, जींद में 33 प्रतिशत, रोहतक में 20 प्रतिशत भिवानी में 18 प्रतिशत, पलवल में 13 प्रतिशत चरखी दादरी में 6 प्रतिशत बारिश कम हुई है. जबकि हरियाणा के जीटी रोड बैल्ट के 8 जिलों में अच्छी बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें:Punjab: इंडिया गठबंधन में शामिल होगा अकाली दल? सुखबीर सिंह बादल ने दिया यह जवाब