Haryana & Punjab Weather Today: पंजाब में मानसून का असर लगातार देखा जा रहा है. रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से मध्यम बारिश हुई. इस दौरान प्रदेश के जिलों में दिन का तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वहीं मौसम विभाग ने पंजाब में मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार एक अगस्त तक मौसम साफ बना रहने वाला है, जिसकी वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. वहीं 2 अगस्त को फिर मौसम में परिवर्तन आएगा.
पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, अब मानसून के बीच दोबारा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिससे पंजाब में 3 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. अगर फिर से बारिश ज्यादा हुई तो जलभराव हो सकता है जिससे किसानों की मुसीबत और बढ़ जाएगी. क्योंकि एक बार फसल खराब होने की वजह से किसान दोबारा धान की रोपाई में जुट गए है. वहीं अगर हल्की से मध्यम बारिश हुई तो इससे कम नुकसान की संभावना है.
रविवार को कहां कितनी हुई बारिश
पंजाब में रविवार को सुबह 4 बजे से लेकर शाम बजे तक की बात करें तो फिरोजपुर में 29.5 मिलीमीटर, पटियाला में 20 मिलीमीटर, मोगा में 9.5, लुधियाना में 2.8 मिलीमीटर, अमृतसर में 2.5 मिलीमीटर, बरनाला में 4.8 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं बाकि के अन्य जिलों बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई.
हरियाणा में कैसा है मानसून का हाल
हरियाणा के अंबाला और हिसार में अब दो दिन तक कहीं बारिश नहीं होने वाली है. मौसम विभाग ने अब 2 अगस्त को प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 33 शहरों के साथ-साथ 606 गांवों में बाढ़ का प्रभाव है. जिसकी वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. आई फ्लू संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है करीब 4700 लोग इस संक्रमण की चपेट में है.
यह भी पढ़ें: Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ का कहर, भारत-पाक सीमा के पास बने कई घर तबाह, फसल बर्बाद