Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में जारी है पश्चिमी विक्षोभ का असर, नौतपा 5वें दिन भी रहा ठंडा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हरियाणा-पंजाब में मंगलवार को भी बारिश की गतिविधियां देखी गई. जिसकी वजह से नौतपा 5वें दिन भी बेअसर दिखाई दिया. अभी 1 से 4 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है.
Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में मंगलवार को भी बारिश का दौर देखा गया. हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में मंगलवार को भी बादल छाए रहे और कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा कई इलाकों में ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया. पिछले आठ दिनों से दोनों राज्यों के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग अनुसार मानसून अब 11 दिनों कर दूर-दराज के द्वीप पर रुकने के बाद बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ गया है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को बारिश की संभावना जताई है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, सिरसा व फतेहाबाद जिले में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में 24 घंटे में 61.5 मिलीमीटर बारिश हुई वहीं चंडीगढ़ में 36.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बारिश की वजह से हरियाणा में अधिकतम तापमान 29.0 से 36.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. जो सामान्य से 5.0 से 12.0 डिग्री सेल्सियस कम था. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 19.0 से 27.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
1 से 4 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना
लगातार हो रही बारिश की वजह से नौतपा का पांचवा दिन भी ठंडा रहा. मौसम विभाग के अनुसार इस बार नौतपा का असर ज्यादा दिखाई नहीं देने वाला. क्योंकि नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 1 से 4 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस महीने हरियाणा में 5 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए है. जिसकी वजह से हल्की से मध्यम बारिश होती रही. ये पश्चिमी विक्षोभ 12 मई, 16, 22, 26 व 29 मई को सक्रिय हुए है. आपको बता दें कि करीब 14 साल बाद मई महीने में हिमाचल में इतनी ठंड देखी गई है. तापमान 5.6 नीचे गिर गया और 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमाचल की ठंड का असर हरियाणा-पंजाब में भी पड़ता दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Punjab: केंद्र के अध्यादेश पर पंजाब कांग्रेस की हाईकमान को सलाह- 'AAP का समर्थन करना कैडर की...'